Top Chinese apps in India 2020 | Indian apps list.

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है फिर से हमारे ब्लॉक में आज हम जानेंगे कि कौन-कौन सी चाइनीज आप आपके लिए बहुत ही खतरे मन साबित होने वाली है।

Top Chinese apps in India 2020


Top Chinese apps in India 2020- भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 
टिकटॉक (TikTok)
 वीचैट (Wechat)
शेयरइट (Shareit)
यूसी ब्राउजर (UC Browser)
ब्यूटी प्लस (Beauty Plus) 
समेत 50 ऐसे चीनी ऐप देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही खतरा बताया है। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए शॉपिंग ऐप शेन (Shien) और क्लब फैक्टरी (Club Factory) app को भी सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक कहा गया है।

Top Chinese apps in India 2020 - Hindustan Times  की Report के मुतबिक़ कुछ Chini Apps  को बंद करने को लेकर सरकार द्वारा बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है  कि कुछ चीनी ऐप देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही बड़ा खतरा बनकर सामने आ सकती हैं  ऐसे में सरकार द्वारा इन Mobile Application को Block करने या फिर हर भारत वासी को इन ऐप के इस्तेमाल ना करने के लिए सलाह दी गई है। हालांकि, सरकार ने चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने की खबरों से इनकार किया है। सरकार के मुताबिक, इस तरह का कोई निर्देश अभी जारी नहीं हुआ है।

चीनी ऐप से हम भारतीयों पर की जा सकती हैं जासूसी।

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ये पता चला है कि हमारे देश और सुरक्षा से जुड़े हमारे सारे डाटा और प्राइवेसी को बड़ी ही आसानी से इन चीनी ऐप की वजह से चाइना पहुंचाया जा रहा है
फोन के लोकेशन और फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी ऐप्स अहम जानकारियों को अपने पास स्टोर करते हैं। ऐसे में जितने भी भारतीय ये ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं उनका हर डेटा ये कंपनियां अपने पास रखती हैं। इससे संबंधित जानकार बताते हैं कि चीन की हर कंपनी को अपना डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करना अनिवार्य है। चीनी खुफिया एजेंसियां और चीनी सेना इन्हीं डेटा को लेकर देश पर हमला करने की रणनीति तैयार कर सकती हैं। कई मामलों में ऐसा हो भी रहा होगा लेकिन चीनी सरकार इसकी आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं करती है।

50 Chinese App  जिसे खतरनाक बताया गया है

  • टिक-टॉक (TikTok)
  • हेलो (Helo)
  • यूसी ब्राउजर (UC Browser)
  • यूसी न्यूज (UC News)
  • शेयर इट (Sharit)
  • लाइकी (Likee)
  • 360 सिक्योरिटी (360 Security)
  • न्यूज डॉग (NewsDog)
  • शिन (SHEIN)
  • विगो वीडियो (Vigo Video)
  • वी चैट (WeChat)
  • वीबो (Weibo)
  • जूम (ZOOM)
  • वीबो लाइव (Vibo live)
  • क्लब फैक्टरी (Club Factory)
  • शेंडर (Xender)
  • ब्यूटी प्लस (BeautyPlus)
  • क्वाई (Kwai)
  • रोमवी (ROMWE)
  • फोटो वंडर (Photo Wonder)
  • एपीयूएस ब्राउजर (APUS Browser)
  • वीवा वीडियो (VivaVideo)
  • क्यूयू वीडियो इंक (QU Video Inc)
  • परफेक्ट कोर्प (Perfect Corp)
  • सीएम ब्राउजर (CM Browser)
  • वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)
  • हाई सिक्योरिटी लैब (Hi Security Lab)
  • एमआई कम्यूनिटी (Mi Community)
  • डीयू रिकाॅर्डर (DU recorder)
  • यूकैम मेकअप (YouCam Makeup)
  • एमआई स्टोर (Mi Store)
  • डीयू बैटरी सेवर (DU Battery Saver)
  • डीयू ब्राउजर (DU Browser)
  • डीयू क्लीनर (DU Cleaner)
  • डीयू प्राइवेसी (DU Privacy)
  • क्लीन मास्टर (Clean Master)
  • बैदू ट्रांसलेट (Baidu Translate)
  • बैदू मैप वंडर कैमरा (Baidu Map Wonder Camera)
  • ईएस फाइल एक्पलोरर (ES File Explorer)
  • क्यूक्यू इंटरनेशनल (QQ International)
  • क्यूक्यू लाॅन्चर (QQ Launcher)
  • क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर (QQ Security Centre)
  • क्यूक्यू प्लेयर (QQ Player)
  • क्यूक्यू म्यूजिक-क्यूक्यूमेल (QQ Music QQ Mail)
  • क्यूक्यू न्यूज फीड (QQ NewsFeed)
  • वी सिंक (WeSync)
  • सेल्फी सिटी(SelfieCity)
  • क्लैश ऑफ किंग्स मेलमास्टर (Clash of Kings Mail Master)
  • एमआई वीडियो काॅल-शाओमी (Mi Video call-Xiaomi)
  • पैरेलल स्पेस (Parallel Space)

इन सभी ऐप्स को चलाने वाली कंपनियां डेटा के साथ हमेशा छेड़छाड़ करती रहतीं हैं और जब इनसे पूछा जाता है तब यह बातों को हमेशा से खारिज करती रहती हैं। लेकिन चीनी सरकार को अपना डेटा साझा करने की बात पर कोई कंपनी बात नहीं करती हैं।।

Indian apps list.

*बधाई हो, भारत देश के एप्प शुरू हो गए हैं*

 *भारतीय*             चीनी

Mitron                  Tiktok
Say Namaste       Zoom
Sharechat            helo
JIO Browser        UCbrowser                      Share All              Shareit        
                  
*अगर 🇮🇳भारतीय हो तो,  यह सभी को अवश्य भेजें* ।

Post a Comment

Previous Post Next Post