Navratri Wishing Script 2020 Free Download for Blogger

Navratri Wishing Script 2020 Free Download for Blogger HTML


दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की 7 अक्टूबर से नवरात्री शुरू होने वाली है। नवरात्री हिन्दुओ का सबसे बड़ा त्यौहार मना है। नवरात्री शब्द संस्कृत सब्द से लिया गया है। जिसका अर्थ होता है नौ रात।

हम इन नौ रातो के दौरान माता दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते है। माना जाता है की सच्चे मन से पूजा पर मनोकामना पूरी होती है। और नौ दिनों तक उपवास रखने पड़ते है। कुछ लोग 1st दिन और 9th दिन रखते है बीच में नहीं रखते है।


Navratri 2020 Script For Blogger Free Download
Navratri 2020 Script For Blogger Free Download



लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की आप इस नवरात्री की मदद से घर बैठे खूब पैसे कमा सकते है। जी है दोस्तों ये बात सच है, लेकिन आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाने है ये जाने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पड़ना होगा। तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।

➲Adsense friendly
➲Speed is very light with high speed
➲App Whatsapp Social Share Button
➲Revenue Optimized for High Advertising Revenue
➲Replace with any picture
➲Supports ads of any size
➲ Facebook meta tag
➲ Twitter Meta Tags
➲ Easy coding
➲ Easy installation
➲Revenue By ad Networks

Navratri Wishing Script से पैसे कैसे कमाएं?

नवरात्री पर्व से पैसे कमाने के लिए आपको Navratri Wishing Script बनानी होगी। Script बनाने के बाद आपको उसमे Different – Different Ads Network के एड्स लगाने होंगे, और फिर आपको इस स्क्रिप्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा क्योकि जितना आप शेयर करोगे और वायरल करोगे उतना ही आपकी कमाई होगी। तो आपको ये स्क्रिप्ट बनाने कैसे है और कैसे वायरल करनी है आइये जानते है।

Navratri Wishing Script कैसे बनाएं?

Navratri Wishing Script वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो मैं आपको बताने वाला हु।

1. दोस्तों सबसे पहले आपको एक New blog बना लेना है।
2. New Blog बना लेने के बाद आपको अपने Main Menu पर Theme का Option देखने को मिलेगा उस पर Click कीजिये, और उसके बाद Simple Theme को Apply कर लीजिये।
3. Customise के बगल वाले Arrow पर Click करके Switch to first generation classic theme पर Click कीजिये।
4. Switch without a backup पर Click कीजिये।
5. Notepad के Code को Copy करके Paste कीजिये।
6. अब आपका Wishing Script तैयार है।

Navratri Wishing Script पर Ads कैसे लगाए।

जो स्क्रिप्ट अभी मैं आपको देने वाला हु उसमे आपको  3 जगह एड्स लगाने का मौका मिलता है तो आप किसी भी Ads network का इस्तेमाल कर सकते हो। और पैसे कमा सकते है। तो आपको एड्स लगाने के लिए सबसे पहले अपनी Script के HTML Code में जाना है और आपको Ctrl+F दबाना है और Search करना है Ads Code, फिर जो भी yellow color से Area Highlight होगा आपको उस जगह पर Code Paste करना है। और फिर Save पर क्लिक कर देना है आपके Ads लग जायेंगे।

Navratri Wishing Script वायरल कैसे करे?


Navratri Wishing Script आप अपनी Wishing Website अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदार और Social Media पर Share करे क्युकी लोग एक-दूसरे को Happy Diwali wish करने के लिए ज्यादा तर wishing website का use करते हैं इसलिए Navratri आने के 1 week पहले ही अपनी wishing website बना कर WhatsApp, Facebook, Twitter जैसे बहुत सारे social media पर share करे जिससे आपकी script जल्द Viral होगी.

स्क्रिप्ट को शेयर करने के बाद आपको ग्रुप से लेफ्ट हो जाना है। उसमे बाद आप लोग टेलीग्राम पर भी अपनी Script को शेयर कर सकते है Instagram और Facebook पर भी शेयर कर सकते है।

Navratri Wishing Script डाउनलोड कैसे करे?

Navratri Wishing Script डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए Download वाले बटन पर क्लिक करना है और आपकी स्क्रिप्ट डाउनलोड हो जाएगी। जो Notepad में आप ओपन कर सकते है। और डायरेक्ट Copy करने Paste कर सकते है।


happy navratri wishes Script For Blogger Download 


happy navratri wishes in hindi 2020


1 ) 

Lal रंग से सजा maa का दरबार , हर्षित हुआ मन , पुलकित हुआ संसार,  नन्हे – नन्हे कदमो से माँ आये आपके द्वार ..

।। मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार ।।

!! Happy Navratri in Advance !! 

Happy Navratri Status for Whatsapp in Hindi .


2 )

सारा जहा है जिसकी शरण में , नमन है उस माँ के चरण में , हम है उस माँ के चरणों की धूल , आओ मिल कर माँ को चढ़ाये फूल

।।  जय माता दी ।। 

Happy Navratri Wishes in Hindi .


3 )

माता रानी की कृपा आप पर और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।

।।  जय माँ दुर्गा  ।। Happy Navratri ।। 

Happy Navratri Wishes Shayari in Hindi .


4 )

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई ,  होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई , होगी अब मन की हर मुरादे पूरी , हरने सारे दुःख माता रानी आ गयी।

।। मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार ।। Happy Navratri ।। 

Happy Navratri wishes Status for Facebook in Hindi .

5)

साँसों का जब मुझसे छूटेगा साथ , तब भी मुख पर तेरा ही नाम होगा माँ ,   हुए अगर अच्छे कर्म मेरे इस जन्म में ,  तो मेरा अगला जन्म वैष्णो धाम होगा।

।। शुभ नवरात्रि ।। 

Happy Navratri Wishes  in Hindi .


6)

पहले नवरात्रे की आप तथा आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाये !!

!! Happy Navratri !! 


7)

ॐ सर्वमंगल मांगलाये , शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी , नारायणी नमोस्तु ते।।

!! जय माँ दुर्गा !! 



8)

सुखदात्री माँ ! श्री दुर्गा जी को मेरा नमस्कार है। दुःख हरने वाली माँ अम्बा जी को मेरा नमस्कार है।

!! जय माँ दुर्गा !! 


9)

शेरो वाली माँ के दरबार में , दुःख दर्द मिटाये जाते है।  जो भी दर पर आते है , शरण में ले लिए जाते है।

।। शुभ नवरात्रि ।। 


10 )

नवरात्रि का त्यौहार आपके जीवन में खुशियाँ और सृमद्धि लाये।

।। शुभ नवरात्रि ।। 

happy navratri wishes SMS in Hindi .

11)

माँ दूर की सुनती , माँ पास की सुनती। माँ तो आखिर माँ है , वो तो हर एक की सुनती।

।। शुभ नवरात्रि ।। 


12)

माँ दुर्गा की बनी रहे , आप कर छाया , पलट दे जो Aapki kismat की काया , मिले Aapko वो सब Jindagi में , जो कभी किसी ने नहीं पाया।

।। शुभ नवरात्रि ।। 


13)

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है , सबके दिलो को मरहम मिलता है , जो भी जाता है माँ के दरबार , उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

।। शुभ नवरात्रि ।। 

Maa Durga Status in Hindi .


14 )

देवी माँ के कदम आपके घर आये , आपका जीवन खुशियों से भर जाये , परेशानिया आपसे आँख चुराए , आपको नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाये .

।। शुभ नवरात्रि ।।  


15) 

इस नवरात्रे माँ दुर्गा आपकी मनोकामना पूरी करे ,माँ नैना देवी आपके नैनो को ज्योति दे ,  माँ चिन्तपूर्णी  चिंता हरे ,  माँ काली आपके शत्रुओं का नाश करे,  माँ मनसा आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करे , माँ शेरो वाली आपके परिवार को सुख – शांति दे , माँ ज्वाला देवी आपके जीवन में रौशनी दे , और माँ लक्ष्मी धन से माला – माल करे।

।। शुभ नवरात्रि ।। 

Maa Durga Status in Hindi .


16 )

जगत पालनहार है माँ , हमारी मुक्ति का आधार है माँ , सबकी रक्षा की अवतार है माँ।

।। शुभ नवरात्रि ।। 

Maa Durga Status in Hindi .


17 )

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का , नसीब जागेगा उन जागरण में आने वालो का , वह देखो मन्दिर में मेरी माँ मुस्कुराई है।

।। शुभ नवरात्रि ।। 

Happy Navratri Wishes in Hindi .


18 )

एक नियत साफ़ रखी , दूसरी माँ दुर्गा पर आस रखी। 


Read : how to hack someones instagram in hindi 2020


दोस्तों उम्मीद करती हूँ आपको Navratri Wishes in Hindi अच्छी लगी होंगी , अगर अच्छी लगी हो तो Comment Box में ” जय माता दी “ लिखे।  और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

आपको फिर से नवरात्रि की हार्दिक शुभकमनाये, माता रानी सभी अच्छे लोगों पर कृपा करे , उन्हें ढेर सारी खुशियाँ दे , अच्छी सेहत दे , मनोकामनाये पूरी करे। और दुष्ट लोगो का नाश करे माँ।


तो आज की पोस्ट में बस इतना है उम्मीद करता हु आपको सब कुछ अच्छे से समझ आया होगा। बाकि अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप Comment करके पूछ सकते है। धन्यवाद।

4 Comments

  1. This is world's most advanced wishing script maker for blogger in html and for other like worpress in php.
    this wishing script maker is one of the best wishing script maker for me.
    You should also try this one.

    ReplyDelete
  2. All Tips and Tricks About Technology, Blogging, Seo and Earn Money Online in Latest Hindi

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post